लखनऊ । कोरोना संक्रमण काल में आईटीआई के मेधावियों के पास मोबाइल फोन व लैपटॉप न होने से आनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है। सरकार ने ऐसे मेधावियों को लैपटॉप और टैबलेट देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ समेत सूबे की सभी 305 सरकारी आईटीआई से मेधावियों की सूची मांगी है। लखनऊ समेत सूबे की 305 सरकारी आईटीआई में 67 ट्रेडों में पढ़ाई होती है। हर साल मेरिट के आधार पर सरकारी आईटीआई में 1,20575 विद्यार्थियों का प्रवेश होता है। 2939 निजी आइटीआइ में 3,71732 विद्यार्थियों का प्रवेश हर साल होता है। लैपटॉप देने की घोषणा के बाद प्रथम वर्ष के 1,20575 विद्यार्थियों के साथ ही करीब दो लाख द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियाें में मेधावियों का चयन किया जाएगा। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन कुणाल सिल्कू के निर्देश पर सूबे की सभी राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्यों से सूची मांगी गई है। सूची मिलने के साथ ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment