पाॅजिटिव आई रिपोर्ट तो दी जाएगी मौत

 मेरठ।  हस्तिनापुर में क्षेत्र के गांव गणेशपुर में एक घोडे़ की जांच में ग्लैंडर्स संक्रमण के लक्षण मिले हैं। यह जेनेटिक बीमारी है। जो घोड़ों से मनुष्य में भी फैल सकती है। राजकीय पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि जांच के लिए दोबारा सैंपल भेजे गए हैं, यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर घोडे़ को मार दिया जाएगा।

गांव गणेशपुर निवासी भीम घोड़े का कुछ समय पहले राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने ब्लड सैंपल लेकर हिसार लैब भेजा था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट में ग्लैंडर्स संक्रमण के लक्षण मिले हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल ने बताया कि डेढ़ महीने पहले घोड़े का सैंपल एनआरसी हिसार भेजा गया था। घोड़े की रिपोर्ट में संक्रमण के लक्षण मिले थे। दोबारा से सैंपल एनआरसी भेजा है। अगर घोड़े की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो इसे मार दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts