बाराबंकी।  उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के मसौली क्षेत्र में बारात जाने से पहले ही दूल्हे की करंट लगने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि नहा मऊ गांव निवासी तफाजुल के 22 वर्षीय पुत्र मेराज का निकाह आज था। बरात सीतापुर के ग्राम त्रिलपुर में जानी थी। घर में रिश्तेदार जुटे हुए थे। निकाह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। बारात निकलने की तैयारी में परिजन व रिश्तेदार जुटे। इसी दौरान लोगों ने दूल्हे मेराज से नहा कर तैयार होने के लिए
नल पर गया। टुल्लू पंप चालू करने के लिए वह पंप का तार बिजली की मेन सप्लाई से जोड़ रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह छटपटाने लगा। उसे छटपटाते देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने लाठी मारकर कर मेराज को विद्युत तार से अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
दूल्हे की मौत से बारात की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। माता-पिता रो-रोकर बेहाल थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की बात कही। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। जिस पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों को सौंप दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts