मुंबई । अपनी अदाओं से तहलका मचाने वाली दिव्या भारती अब इस दुनिया में नहीं लेकिन उनकी खूबसूरती के आज भी लाखों लोग फैन हैं। कम लोग जानते हैं कि उनकी बहन कायनात भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
कायनात को फिल्म ग्रैंड मस्ती में देखा गया था। उन्होंने फिल्म खट्टा मीठा में आयटम नंबर किया था।फेमस रिलेटिव होना हमेशा आपकी सफलता की गारंटी नहीं होता। 



दिव्या भारती की बहन कायनात के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। कायनात को लगता है कि वह दिव्या की बहन न होतीं तो शायद ज्यादा सफल होती। कायनात अरोड़ा दिव्या भारती की सेकंड कजन हैं। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैं। दिव्या भारती सुपर स्टार थीं। कायनात को इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिल सकी।



 इस पर उनका मानना है कि फेमस रिलेटिव होना कभी.कभी नुकसानदायक होता है। ईटाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में कायनात ने कहा था कि मैं उनका दिव्या भारती का बहुत सम्मान करती हूं लेकिन उनकी बहन होने से मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। कायनात ने कहा था कि उनकी बहन होने से बोझ और बढ़ जाता है कि आप दिव्या की सिस्टर हो और लोग तुलना करना शुरू कर देते हैं।कायनात बोली थीं कि दिव्या की बहन न होतीं तो शायद करियर में कुछ अच्छा कर लेतीं। साथ में ये भी कहा था कि मैं दिव्या की बड़ी फैन हूं और वह मेरी प्रेरणा हैं।
 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts