नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज वीडियो और अपनी आगामी फिल्मों को लेकर अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मेकअप चेयर पर बैठी दिख रही हैं और मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप कर रहे हैं। साथ ही एक शख्स उनके बाल बनाता हुआ भी नजर आ रहा है। वीडियो में वो मिरर के सामने बैठ कर वीडियो बनाती दिख रही हैं। साथ ही वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘बेस्ट मॉर्निंग’ साथ ही उन्होंने इंस्टा. स्टोरी पर शूटिंग के दौरान लंच की भी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘शूटिंग के दौरान लंच मुनमुन गनेरीवाल की स्वस्थ्य सलाह पर स्वस्थ बैक्टीरिया खाना है। लेकिन घर के अचार ने इस मेरे खाने के जीवंत कर दिया है।’ हालांकि उन्होंने अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने अपनी किस फिल्म की शूटिंग को शूरू किया है। इससे पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक शेयर किया था, जिसमें वो अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर बेहद खुश नजर आ रही थीं। बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वो जल्दी ही इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अभिनेता अजय देवगन के साथ नजर आने वाली है। इसके अलावा वो अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म ‘मेडे’ में नजर आने वाली हैं। साथ ही एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में डॉक्टर के किरदार में दिखाई देंगी। इस फिल्म के जरिए आयुष्मान खुराना पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर डॉक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म को अनुभूति कश्यप निर्देशित कर रही हैं। साथ ही वो ‘अटैक’, ‘इंडियन 2’ में भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। आखिरी बार अभिनेत्री को नेटफ्लिक्स ओरिजनल फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ में अर्जुन कपूर, नीना गुप्ता, सोनी राजदान के साथ नजर आई थीं।
No comments:
Post a Comment