परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के साथ 28 महिलाओं ने अपनायी पीपीआईयूसीडी

 मेरठ, 21 जून 2021। समुदाय में परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर सोमवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र साबुन गोदाम पर कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने खुशहाल दिवस का विधिवित शुभारंभ किया।  इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित करने के साथ-साथ जागरूक किया गया।



 विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि परिवार नियोजन एक ऐसा मुददा है जिससे भविष्य का निर्माण तो होता है, इसके साथ ही परिवार नियोजन से परिवार में खुशहाली बनी रहती है। उन्होंने खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर आये नव दंपति व महिलाओं को परिवार नियोजन को अपनाने के लिये प्रेरित किया। इस मौके पर यूपीटीएसयू के वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने महिलाओं व दंपति को परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया।
परिवार खुशहाल दिवस के मौके पर 34 एचआरपी लाभार्थी, 18 नव दंपति, तीस से अधिक बच्चे वाले 104 परिवार पहुंचे। एक से दो बच्चे वाले 82 लाभार्थी पहुंचे।  इस दौरान दो महिलाओं ने नसंबदी करायी । 28 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी, 57 महिलाओं ने आईयूसीडी,115 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन अपनाया। 124 महिलाओं को छाया गोलियां दी गयी। 280 महिलाओं को माला एन.डी गोलियां दी गयी। 
   परिवार नियोजन की नोडल अधिकारी डा. पूजा शर्मा ने बताया स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए 56 स्वास्थ्य केन्द्रों, जिसमें शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज में संयुक्त रूप से खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने कोविड19 प्रोटाकाल का पालन करते हुए आने वाले दंपति व अन्य लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे जानकारी दी और उन्हें इसे अपनाने के लिये प्रेरित किया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts