सहारनपुर ।सहारनपुर में एक सेवानिवृत्त बैंककर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सदर बाजार कोतवाली क्षेत्र में जीपीओ रोड पर कोपरेटिव बैंक से रिटायर्ड 65 वर्षीय व्यक्ति ने कनपटी पर तंमचे से खुद को गोली मार ली, मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुरेश के रूप मे हुई है, जो शनिवार शाम सब्ज़ी लेने को कहकर घर से निकले थे। मृतक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मानसिक रूप से बीमार होने से परेशान होकर आत्महत्या करना बताया है। 

देर रात करीब डेढ़ बजे यह घटना हुई, सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुरेश के परिजनों को सूचना देकर बुला लिया। सुरेश अपने पीछे दो बेटे और पत्नी को छोड़ गए है, जिनका रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts