मेरठ।कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि मंडल के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं से संबंधित प्रोजेक्ट की प्रगति असंतोषजनक है। इस पर सभी जिलों के अधिकारी जवाब दें। उन्होंने कहा कि सभी बड़े निर्माण कार्यों का वह खुद निरीक्षण करेंगे। घटिया निर्माण हुआ तो मुकदमा दर्ज होगा।
गुरुवार को कमिश्नर ने आयुक्त सभागार में मंडल के विकास कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी डीएम, सीडीओ, नगर आयुक्त और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कमिश्नर ने समयबद्धता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। अनियमितताएं जाने पर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा कार्रवाई की जाएगी। घटिया निर्माण को ध्वस्त कराकर पुनर्निर्माण कराया जाएगा। मंडल में संरक्षित गोवंशों के ईयर टैगिंग की प्रगति कम होने पर सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के सापेक्ष परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। वर्षा ऋतु से पूर्व सभी सड़कों को गड्ढ़ामुक्त कराने के निर्देश दिए। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की स्थिति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी सड़कों का बीडीओ के माध्यम से निरीक्षण कराकर रिपोर्ट भेजने को कहा। आयुषमान कार्ड योजना की प्रगति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। मेरठ में दिव्यांगजन पेंशन के लिए प्राप्त आवेदनों में कुल 25 अपात्र पाए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts