मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र के गांव महलका में नवनिर्वाचित प्रधान ने अनूठी पहल शुरू की है। अपनी प्रधान वाली मुहर गांव के बाजार में एक दुकान पर टंगवा दी है। इसके साथ ही उन्होंने गांव में मुनादी करा दी है कि अपने कागज पर खुद मुहर लगा लें, केवल प्रधान उस पर हस्ताक्षर कर देंगे। प्रधान की मुहर लगवाने के लिए किसी ग्रामीण को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह अनूठा मामला दौराला ब्लॉक की ग्राम पंचायत महलका का है। गांव के नवनिर्वाचित प्रधान असलम कुरैशी ने गांव के बुद्धिजीवियों के साथ मिलकर गांव का चहुंमुखी विकास करने की कवायद शुरू की है। सरकार से बजट मिलने की प्रतीक्षा करने के बजाए प्रधान असलम ने अपनी जेब से गांव में चार स्थानों पर गर्मी के मौसम में ठंडे पानी का इंतजाम कर दिया है। ग्रामीणों के अनुसार इसके अलावा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए चार निजी सफार्ई कर्मी तैनात किए हैं। सफाई कर्मी गांव की गंदगी दूर कर रहे हैं। प्रधान और ग्रामीणों के बीच कोई दूरी ना रहे इसलिए प्रधान ने अपनी मुहर जैन मंदिर के समीप बाजार में एक दुकान पर टंगवा दी। प्रधान असलम का कहना है कि फरियादी अपनी जरुरत के मुताबिक उनकी मुहर का प्रयोग स्वयं कर सकता है। हस्ताक्षर कराने के लिए फरियादी को सिर्फ एक कॉल करनी होगी। कहा कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश होगी। बुद्धिजीवी शिक्षक आशिक अली, महलका एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर शहजाद नसीर, खालिद कुरैशी आदि गांव के सभी अनुभवी लोगों के सहयोग से गांव में विकास और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी। इतना ही नही गांव के विकास को मिलने बजट आने से पहले ही वह स्वंय पैसा खर्च गांव के विकास में लगाने लगे है। उनका कहना है बजट तो आता रहेगा पहले गांव को विकास जरूरी है।
No comments:
Post a Comment