भीड़ की कवरेज करने पहुंचे  पत्रकार का मोबाइल छीना 


 मेरठ।  जाकिर कालोनी चमड़ा पैठ स्थित राशन डीलर शरीफ पहले से  ही राशन कम देने के मामले में चर्चाओं में था। ग्राहकों से अभर्द व्यवहार करना ये उसका रोज का काम था। फ्री राशन वितरण को लेकर राशन डीलर की दूकान पर काफी भीड़ थी। लेकिन राशन डीलर ने न तो कोई शोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था कर रखी थी ना ही सेनेटाइजर आदि रखा हुआ था। ग्राहकों ने भी मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था। शाशन को अवगत कराने के  भीड़ की कवरेज करने पहुंचे सांध्य दैनिक दिनकर टाइम के रिपोर्टर मोहम्मद सैफई ने जब वहा की  फोटो खींचनी शुरू की तो राशन डीलर शरीफ ने  उनपर अपने साथियो सहित हमला कर उनका मोबाइल छीन  लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और राशन डीलर को अड़े हाथो लिया भीड़ को तीतर बितर कर रिपोर्टर का मोबाइल वापिस दिलवाया। इस मामले में ताहिर सैफई की तरफ से लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर  दी गई है। जिसमे राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts