आज संभालेंगे अपना पदभार
- 1988 बैच के हैं आईपीएस अफसर

नई दिल्ली (एजेंसी)। सीनियर आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। वह 1988 बैच के आईपीएस हैं। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरह से आदेश भी जारी हो गए हैं। वह एसएन श्रीवास्तव की जगह लेंगे।

बालाजी श्रीवास्तव बुधवार को पदभार संभालेंगे। बालाजी श्रीवास्तव की नियुक्ति का आदेश मुख्य सचिव दिल्ली, मुख्य सचिव एलजी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ऑफिस समेत संबंधित जगहों पर भेज दिए गए हैं। बालाजी की नियुक्ति के गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि वह नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक सीपी पद पर बने रहेंगे। मौजूदा पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। बालाजी श्रीवास्तव पहले पुडुचेरी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे और वर्तमान में विशेष पुलिस आयुक्त (सतर्कता) हैं। उन्होंने मिजोरम के महानिदेशक और दिल्ली में आर्थिक अपराध शाखा के प्रमुख के रूप में भी काम किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts