संचारी रोगों से बचाव के उपाय और सुरक्षा की भी जानकारी देंगे शिक्षक
- एसडीएम लोनी ने ऑनलाइन मीटिंग में प्रधानाध्यापकों को दिए निर्देश
गाजियाबाद, 30 जून, 2021। ऑनलाइन क्लास शुरू करने से पहले शिक्षक बच्चों के माता-पिता के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग के दौरान सभी शिक्षक अभिभावकों से इस बात की जानकारी लेंगे कि उन्होंने टीकाकरण कराया या नहीं? टीकाकरण नहीं कराने वाले अभिभावकों से शिक्षक टीकाकरण न कराने का कारण पूछेंगे और साथ ही उसके निवारण का प्रयास करेंगे। इतना ही नहीं शिक्षक अभिभावकों को यह भी बताएंगे कि उनके घर के नजदीक कहां कोविडरोधी टीकाकरण हो रहा है। वहां जाएं तो अपना आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर जाने के समय की जानकारी भी दी जाएगी। शिक्षक यह भी बताएंगे कि यदि उनके पास आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र नहीं है तो क्या करें।
इस संबंध में एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला ने लोनी ब्लॉक में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यपकों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक का आयोजन लोनी खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार भाटी के निर्देशन में किया गया। बैठक में प्रधानाध्यापकों को समझाने के लिए यूनिसेफ से डा. जफर भी इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल थे। उन्होंने कोविडरोधी टीकाकरण के साथ ही संचारी रोगों के बारे में भी जानकारी दी और साथ ही संचारी रोगों से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में भीविस्तार से समझाया और एक जुलाई से शुरू होने वाली ऑनलाइन कक्षाओं में सबसे पहले अभिभावकों से यह सब जानकारी साझा करने की अपील की।
बैठक में एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला ने भी प्रधानाध्यापकों से बात की और कोविड-19 से बचाव हेतु सभी को सावधानी व सुरक्षा को महत्व देने की अपील की। एसडीएम ने कोविडरोधी टीकाकरण के बारे में विस्तार से समझाने के साथ ही टीकाकरण केंद्रों के बारे में जानकारी शेयर की। एसडीएम ने सभी प्रधानाध्यापकों से कोविडरोधी टीकाकरण हेतु जागरूकता अभियान चलाने की बात कही और सुझाव दिया कि ऑनलाइन क्लास संचालित करते समय सभी शिक्षक आरंभ में अभिभावकों से बात कर उन्हें टीकाकरण की जानकारी दें तथा टीका लगवाने हेतु केंद्रों की जानकारी भी दें। एसडीएम ने प्रधानाध्यापकों के साथ टीकाकरण केंद्रों की जानकारी भी साझा की। मीटिंगे में संचारी रोगों से बचाव व सुरक्षा की जानकारी भी यूनिसेफ से डॉ. जफर द्वारा सभी को दी गई।
No comments:
Post a Comment