जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने दो सगी बहनों को अगवा कर उनके साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक युवती सहित छह लोगों को धर-दबोचा है। जिसमें से तीन बालअपचारी बताए जा रहे है। प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि इस घटना में पीडिताओं की सगी बहन ने ही अपने बाॅयफेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर ही योजना रची थी। फिलहाल आरोपितों से फिलहाल पूछताछ चल रही है। थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि दो जून को दो सगी बहनों पर अगवा कर उसने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना में दोनों पीडिताओं की सगी बहन,उसके बाॅयफेंड दयाराम मीणा निवासी करौली हाल जगतपुरा,रविन्द्र मीणा उर्फ गोलू निवासी करौली को गिरफ्तार किया है और वहीं इस तीन विधि से संघर्षरत किशोरों (बालअपचारियों) को निरूद्ध किया गया है।
प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि रविन्द्र मीणा उर्फ गोलू ने पीडिता के मोबाइल नम्बर फेसबुक से लेकर उससे सम्पर्क किया तो किसी बात को लेकर अनबन हो गई। पीडिता को सबक सिखाने के लिए पीडिताओं की सगी बहिन के बाॅयफ्रेन्ड दयाराम से सम्पर्क कर पीडिताओं का पता लगाकर इस घटना को अन्जाम दिया। घटना में पीडिताओं की सगी बहन व उसका बाॅयफ्रेन्ड दयाराम इसलिए शामिल हो गये कि उनमें पूर्व से अनबन चल रही थी। यह दोनों भी इनको सबक सिखाना चाहते थे।
No comments:
Post a Comment