कोरोना के खात्मे की दुआ के साथ होगा अदबी महफिल का आगाज

मेरठ। द पाॅयट्री वल्र्ड और पीडब्ल्यू टीवी के सौजन्य से 132 घंटे तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय मुशायरा-कवि सम्मेलन का उद्घाटन आठ जून सुबह 10 बजे होगा। जिसमें भारत और समूचे विश्व को कोरोना जैसी महामारी से निजात के लिए दुआ की जाएगी। 

    पीआर मैनेजर शाहिद मिर्जा ने बताया कि संयोजक तारीफ नियाजी और सपना मूलचंदानी इस अवसर पर ताहिर फराज, अजहर इनायती भारत, खजा खतीब यूएसए, सैयद फरहान वस्ती दुबई, रहमान फारिस पाकिस्तान, जुबैर अंसारी भारत के साथ चर्चा करेंगे। इस अवसर पर मरहूम शम्सुररहमान, डा. राहत इंदौरी, सीनशीन आलम, डा. कुंवर बेचैन, मुजफ्फर हनफी के कलाम और शख्यिसत पर चर्चा की जाएगी। 11 बजे मुशायरे का पहला सत्र मुखतलिफ आवाज के उनवान से होगा। फरीद नोमानी रामपुरी को समर्पित मोर देन द पाॅयट्री शीर्षक से चलने वाले इस सत्र का संचालन सरिता जैन करेंगी। दूसरा सत्र दोपहर दो बजे से शुरू होगा, मोईन शादाव की निजामत में चलने वाले इस सत्र को मरहूम मुजफ्फर हनफी को समर्पित किया जाएगा। शाम चार बजे से शुरू होने वाले अंजुम उस्मानी को समर्पित इस तीसरे सत्र वाह क्या बात है का संचालन फानी जोधपुरी करेंगे। रात्रि नौ बजे से चलने वाला आज की आवाज के उनवान से चैथा सत्र शम्सुररहमान फारुकी को समर्पित रहेगा, जिसका संचालन मोईन शादाब करेंगे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts