देश-विदेश के छात्रों ने छात्र जीवन की यादों को साझा किया


मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित किये जा रहे ऑनलाइन कारपोरेट एक्सपोजर ‘एल्यूमनी कनेक्ट’ की श्रृंखला में आईआईएमटी से बीएचएमसीटी पास आउट श्री शिव करण पाल सिंह, यूनिट मैनेजर, महिंद्रा होटल और रिसाटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने अनुभव साझा किये। संयुक्त अरब अमीरात में कार्यरत शिव करण पाल सिंह ने होटल उद्योग में वर्तमान घटनाओं, शिक्षा के महत्व, व्यक्तित्व विकास और कौशल को अद्यतन करने पर प्रकाश डाला। वर्तमान परिदृश्य में सेवा उद्योग की भूमिका बहुत बदल गई है और स्‍वच्‍छता में सैनिटाइजेशन का कॉन्सेप्ट जुड़ गया है। शिव करण पाल सिंह ने अपने छात्र जीवन के दौरान प्राप्त सही मार्गदर्शन, सीखाने और सहयोग के लिए अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।



 
वर्तमान परिदृश्य में बदल गयी सॉफ्टवेयर उद्योग की भूमिका
‘एल्यूमनी कनेक्ट’ की श्रृंखला में एक अन्य सत्र में श्री विकास रंजन, तकनीकी सॉफ्टवेयर प्रबंधक- एमिटी सॉफ्टवेयर के लाइव सत्र का आयोजन किया गया। आईआईएमटी से एमसीए करने वाले श्री विकास रंजन ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में सॉफ्टवेयर उद्योग की भूमिका बहुत बदल गई है और अधिकांश गतिविधियां ऑनलाइन मोड पर हैं। उन्होंने छात्र जीवन की अपनी सभी यादों को याद किया और दर्शकों को बताया कि कैसे वे आईआईएमटी से जुड़े हुए हैं और अभी भी जुड़े हुए हैं। वह वास्तव में आईआईएमटी की संस्कृति, अपने छात्रावास के जीवन, त्योहारों का जश्न मनाने, खुले मैदान में सभी छात्रावास के साथियों के साथ सफेद स्क्रीन पर फिल्में देखने आदि को याद करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री हर्षिता खुराना ने किया। प्रो वीसी डॉ सतीश बंसल के मार्गदर्शन में डॉ गरिमा सिन्हा और श्रीमती पूजा शर्मा ने इसका सफलतापूर्वक आयोजन किया। स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन के डीन डॉ. दीपक सिन्हा व फैकल्टी श्री अक्षय चौधरी ने पूर्व छात्रों को भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts