प्रयागराज । पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा वृहद पौधारोपण किया गया।
ऐप्रवा परिवार की ओर से परमानंद त्रिपाठी (सोंटा स्वामी) ने पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बताया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकान्त शास्त्री ने कहा कि लोगों को प्रकृति से जोडना ही समय की मांग है। संजय सिंह ने कहा कि भविष्य में पर्यावरणीय समस्याओं से लड़ने के लिए स्कूल स्तर पर शिक्षा प्रणाली को ज्यादा से ज्यादा व्यवाहारिक बनाने की जरूरत है। संपादक दिनेश मिश्रा ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के महत्वपूर्ण एवं अभिन्न घटक हैं। वृक्षों के बिना पृथ्वी पर मनुष्य अथवा किसी भी जीव - जन्तु - पशु - पक्षी का जीवन संभव नहीं है।
इस मौके पर संपादक अरविंद सिंह बिसेन, पत्रकार अमर चंद्र पटेल, संपादक बी.डी. पांडेय एवं पत्रकार विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि  पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाएं।
ऐप्रवा परिवार की ओर से मुकेश गुप्ता, दिलीप चंद्र पांडे, आशीष जायसवाल, देवाशीष श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts