शिक्षक राजनीति में अग्रणी रहीं उत्तराखंड सरकार में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा
मेरठ । शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा के साथ शिक्षक राजनीति में अग्रणी रहीं उत्तराखंड

सरकार में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर शिक्षकों, कांग्रेसियों व अन्य संगठनों ने शोक जताया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी उत्तराखंड चौधरी सुमित बैंसला ने बताया कि उनका निधन उत्तराखंड व कांग्रेस परिवार के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। उनकी कमी हमेशा रहेगी। कहा कि वह अपने राजनीति सफर में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के साथ मंत्री पद पर भी रहीं। संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी निभाईं। उनके निधन पर चौधरी उदयवीर सिंह, अनिल गुर्जर, विपुल ने शोक जताया। दूसरी ओर, कांग्रेस नेता नसीम कुरैशी, जुबैर नसीम, शहजाद युसूफ, डॉ. युसूफ कुरैशी, नईम राणा, एसके शाहरुख, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, खलीलउल्लाह खान ने भी उनके निधन पर शोक जताया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts