थाने में पुलिस ने करवाया निकाह


बुलंदशहर। सोशल साइट पर चढा दोस्ती का रंग प्यार में बदला तो दोनों प्रेमी ने साथ जीने मरने की कसमें खाई। इसके बाद लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। युवक का मन जब अपनी प्रेमिका से भर गया तो उसने उससे किनारा कर लिया। लेकि प्रेमिका ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसके गांव तक पहुंच गई। अंत में पुलिस की मौजूदगी में थाने में ही दोनों का निकाह करा दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में काजी ने निकाह पढा और दोनों ने एक दूसरे को कबूल किया। 
कानपुर के थाना सिकंदरा की रहने वाली युवती के अनुसार करीब पांच साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती गुलावठी के युवक से हुई थी। दोनों लगातार बातचीत करने लगे और एक-दूसरे को प्यार करने लगे। फोन पर ही दोनों ने साथ में जीने-मरने की कसम भी खाई। पीड़िता के अनुसार युवक उसे कानपुर से भगाकर दिल्ली ले गया। वह अपने घर से दो लाख रुपये की नगदी और काफी जेवरात लेकर गई थी। दिल्ली में एक कमरे में दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। आरोप है कि उसके रुपये और जेवरात ले लिए गए। युवती के गर्भवती होने पर उसे मारपीट कर जबरन गर्भपात की दवा खिला दी गई। इससे युवती का गर्भपात हो गया। इसके बाद युवक उसे छोड़कर भाग निकला। युवती किसी तरह दिल्ली से गुलावठी पहुंच गई। गुलावठी में युवक ने परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और घर में घुसने नहीं दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाना गुलावठी पहुंचकर शिकायत की। वहां से कोई कार्रवाई न होने पर उसने एसएसपी से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाई। एसएसपी ने मामला महिला थाना पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में महिला थाना प्रभारी लक्ष्मी सिंह ने कहा कि "एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच में युवती द्वारा युवक पर लगाए आरोप सही पाए गए।  महिला थाना में दोनों पक्षों की सहमति पर निकाह हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts