- राजद्रोह का मुकदमा निरस्त


नई दिल्‍ली । वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने विनोद दुआ के खिलाफ़ दर्ज राजद्रोह का मुकदमा निरस्त कर दिया है। विनोद दुआ के यूट्यूब चैनेल में की गई टिप्पणियों पर हिमाचल प्रदेश में राजद्रोह सहित कई धाराओं मे मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जस्टिस यूयू ललित जस्टिस विनीत सरन की बेंच ने दस वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले कमेटी से मंजूरी लेने और कमेटी गठित करने की मांग को भी खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि कमेटी के गठन से विधायिका के क्षेत्राधिकार का अतिक्रमण होगा।
वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ शिमला जिला के कुमारसैन पुलिस थाने में छह मई को देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। ठियोग के अजय श्याम ने शिकायत में आरोप लगाया था कि दुआ ने यू-ट्यूब चैनल में मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ झूठ फैलाया। इसमें प्रधानमंत्री पर कई तरह के आरोप लगाए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts