नई दिल्ली ।देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। गुरुवार को देश में कोरोना 1.34 लाख मामले सामने आए जबकि 2887 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 1,34,154 नए संक्रमित मामलों को मिलाकर देश में कुल आंकड़ा 2,84,41,986 हो गया है और मरनेवालों की संख्या 3,37,989 हो गई है। इसके बाद अब सक्रिय मामलों का आंकड़ा 17,13,413 पहुंच गया है।
इतना ही नहीं अगर देश में प्रत्येक दिन नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो मरीज इस बीमारी को मात भी दे रहे हैं। 2,11,499 मरीजों के साथ ही 2,63,90,584 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से लड़ रहे भारत में वैक्सीनेशन का कार्य भी रफ्तार से हो रहा है। अबतक देश में 22,10,43,693 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। बा दें कि देश में फिलहाल पिछले महीने की अपेक्षा कोरोना के मामले में कमी दर्ज की जा रही है।
बता दें कि बुधवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 1.32 लाख था जो आज बढ़ गया है। हालांकि, मौतों के आंकड़े बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कम हुए हैं। बता दें कि बुधवार को देश में कोरोना से 3,207 लोगों की मौत हुई थी।
कोरोना के साथ-साथ देश में ब्लैक फंगस की बीमारी भी तेजी से फैल रही है। कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। हालांकि कुछ राज्यों में कोविड के दैनिक मामलों में राहत है, जिसे देखते हुए उन राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 तक सभी व्यस्कों को वैक्सीन लगाने का दावा कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts