महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में अलर्ट

नई दिल्‍ली (एजेंसी)। देश अभी कोरोना वायरस संक्रमण के डेल्‍टा वैरिएंट से आई दूसरी लहर से उबर ही रहा है कि डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट ने फिर चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, अभी देशभर में डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट के बेहद कम मामले सामने आए हैं, लेकिन इसके बावजूद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय सतर्क है। महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।
देश के चार राज्यों में अबतक 40 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले  मामले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के हैं। ये अभी भी वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट है। बता दें कि डेल्टा प्लस’, डेल्टा वैरिएंट का विकसित रूप है। डेल्टा वैरिएंट पहली बार भारत में ही पाया गया था। देश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस की गिरफ्त में आए ज़्यादातर लोग इसी वैरिएंट के शिकार हुए थे। अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि डेल्टा वैरिएंट ही विकसित होकर डेल्टा प्लस बन गया है।
दुनिया के दस देशों में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई
सरकारी की माने तो भारत उन 10 देशों में से एक है, जहां डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। वहीं दुनिया के 80 देश ऐसे हैं, जहां डेल्टा स्वरूप के बारे में जानकारी मिली है। इसे लेकर सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह डेल्टा प्लस वैरिएंट वैक्सीन और इम्यूनिटी दोनों को चकमा दे सकता है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts