मेरठ । मेरठ और आसपास के जिलों में मंगलवार को अचानक अपना रुख बदला और शाम के समय आसमान में काले घने बादलों के छाने के बाद कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बरसात व तेज हवाओं के कारण बिजली खंबे गिरने व होर्डिग्स गिरने से शहर की बिजली गुल हो गये गली मौहल्ले पानी से लबालब हो गये। इस बारिश से गन्ना तथा सब्जियों की फसल को फायदा मिलेगा। लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम में अचानक गिरावट आ गयी है। मंगलवार को दिन काफी उमस भरी रही लेकिन हवाओ के चलने के कारण लोगों ने राहत महसूस की। शाम पांच बजे मौसम ने मिजाज बदलना आरंभ कर दिया। अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं मूसलाधार बारिश का सिलसिला आरंभ हो गया। दिल्ली में भी जोरदार बारिश की सूचना है। मेरठ में लगातार एक घंटे की तेज बारिश से सड़कें और गलियां जलमग्न हो गई। लोगों की आवाजाही पर ब्रेक लग गया। हवाओं रफ्तार ७० से ८० किमी प्रति घंटा से चलने के कारण वाहनों की रफ्तार रूक गयी। तेज हवाआर् के कारण शहर व बाहरी क्ष्ेात्र व हाइवे पर होर्डिग्स टूट कर जमीन पर गिर गयी। वही बिजली के पोल व पेड धराशाई हो गये। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम वैज्ञानिक डा एन सुभाष ने बताया कि बारिश से अगली बुवाई के लिए जमीन तैयार कर रहे किसानों को फायदा होगा।
No comments:
Post a Comment