मेरठ। कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होते हालात के बीच आगामी सोमवार यानी 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसद क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। पार्क,स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी, नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी। हालांकि इस संबंध में जब जिलाधिकारी के बालाजी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी कोई गाइडलाइन शासन से प्राप्त नहीं हुई है। गाइडलाइन आने पर उसका पालन किया जाएगा। वहीं मेरठ में वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के लिए क्लस्टर अप्रोच को लागू किया जाएगा। जिससे लक्षित समूह के अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जा सके। जुलाई में महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए छोटे क्षेत्रों यानि 10 से 12 गांवों में लोगों को जुटाने का काम किया जाएगा और उनका टीकाकरण करवाया जाएगा। इसका मकसद चरणबद्ध तरीके से चयनिक क्षेत्रों में लोगों के टीकाकरण को सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी छूट न जाए। मेरठ में क्लस्टर अप्रोच का ड्राई रन 17 जून से शुरू किया जाएगा। इस रणनीति का विकास यूनिसेफ, यूपीटीएसयू, डब्ल्यूएचओ, रोटरी, सीएसओ और गैर-लाभकारी संगठनों ने किया है। ड्राई रन का उद्देश्य केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की गई मौजूदा सिफारिशों को आगे बढ़ाना और इसमें तेजी लाना है।
No comments:
Post a Comment