घूस लेते हुए दारोगा का वीडियो वायरल



मेरठ। पुलिस बडे-बडे अधिकारी आम आदमी की रक्षा करने वाले पुलिस को बेशक ईमानदारी का पाठ पढा ले लेकिन पैसे ही हवस  ईमानदार बनने से रोक रही है। मेरठ के एक चौकी में बैठे एक दारोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है।  दारोगा रुपये नहीं देने पर युवक को जेल भेजने की धमकी दे रहा है।  इस मामले में शिकायत के बाद एसपी सिटी ने पूरे मामले की रिपोर्ट कप्तान को सौंप दी है।
 देहली गेट थाना क्षेत्र के घंटाघर निवासी शाहनवाज ने बताया कि उसकी गाड़ी एक स्कूल में लगी हुई थी। लाकडाउन के चलते स्कूल बंद हो गए तो वह बागपत रोड से मोदीनगर-गाजियाबाद के लिए गाड़ी चलाने लगा। आरोप है कि ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की किशनपुरा चौकी पर तैनात दारोगा सतवीर सिंह उन पर वसूली का दबाव बनाने लगा। करीब 15 गाड़ी चालकों से हर माह एक हजार रुपये तय हो गए। कोरोना के संक्रमण के चलते लाकडाउन लगने से गाडिय़ां नहीं चल रही थी। इसके बाद भी दारोगा रुपयों की मांग कर रहा था। उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो गाली गलौज पर उतर आया। उनको जेल भेजने की धमकी दी। तंग आकर वह  को चौकी पहुंचे और उनको रुपये दिए। कुछ रुपये कम रहने पर हड़काने लगे। इस दौरान मौजूद उनके साथी ने वीडियो बना ली। इसकी शिकायत एडीजी राजीव सभरवाल और एसपी सिटी विनीत भटनागर से की। एसपी सिटी ने बताया कि पूरे मामले की रिपोर्ट एसएसपी अजय साहनी को सौंप दी है। वहींए जब दारोगा सतवीर सिंह से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया। इसके सापेक्ष पुलिस विभाग में कई पुलिस कर्मियों ने कोरोना काल में लोगों का सेवा कर विभाग की नाम ऊपर किा है। जिसमें सदर व टीपी नगर में तैनात रहे विजय गुप्ता सबसे प्रमुख रहे । जिन्होंन डयूटी पर रहते हुएमानव सेवा की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts