आधा घंटे तक गोलियों की आवाज से गुंजा भड़ोली गांव 


मेरठ। पंचायती चुनाव होने के  बाद अब आपसी रंजिश खुल कर सामने आ रही है। बीती देर रात थाना किठौर के गांव भडोली में दो पक्षों में बीच जमकर फायरिंग व पथराव हो गया। घटना से गांव में दहशत का माहौल  बना हुआ है। 
 देर रात भाई सिंह और महीपाल पक्ष के लोगों में चुनावी रंजिश को लेकर कहासुनी,गालीगलौच हो गई। पहले तो दोनों तरफ से पथराव हुआ इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। करीब ३० मिनट तक दोनो पक्ष की ओर से जबरदस्त फायरिंग व पथराव हुआ। लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में तनातनी चुनावी समय से चली आ रही है। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।  फायरिंग होती देख ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहे। इसी बीच किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुचने से पूर्व ही आरोपित फरार हो गए। गांव में पुलिस को सन्नाटे के अलावा कोई नहीं मिला। इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए बताया कि भैंस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। दोनों पक्ष में से किसी ने थाने में तहरीर नहीं दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts