मई में ऑटोमोबाइल कंपनियों को तगड़ा झटका

नई दिल्ली। कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण बढ़ने और लॉकडाउन की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल की तुलना में मई महीने में 71 फीसदी लुढ़क कर 46,555 इकाई रह गई। कंपनी ने अप्रैल महीने में 1,59,691 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स को 38 फीसदी का नुकसान हुआ है।
एमएसआई ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि मई, 2021 में उसकी कुल बिक्री 46,555 इकाई रही, जबकि अप्रैल में कुल बिक्री 159,691 इकाई यानी 70.85 फीसदी ज्यादा रही थी। कंपनी ने मई 2020 में 18,539 वाहन बेचे थे। मारुति ने बताया कि मई में हुई कुल बिक्री में घरेलू बिक्री का आंकड़ा 33771 इकाई का रहा। 
कंपनी के मुताबिक एक्सपोर्ट हुई गाड़ियों का आंकड़ा 11,262 इकाई रहा। मारुति की पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री 32903 इकाई रही, जबकि मिनी और कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री मई 2021 में 25103 इकाई रही। मारुति ने मिड साइज सेडान सियाज की 349 यूनिट बेचे जबकि यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री 6355 वाहनों की रही जबकि वैन की बिक्री 1096 इकाई की रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts