संभल। जनपद की पुलिस और एसओजी ने ट्रक लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी चक्रेश मिश्र ने ट्रक लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि गत 8 जून को चंदौसी कोतवाली में बिहार के रहने बाले संतोष गिरी नाम के व्यक्ति ने 18 टायरा ट्रक, चालक और क्लीनर समेत गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस गायब ट्रक मामले की तफ्तीश कर रही थी। तफ्तीश के दौरान ट्रक को अंर्तजनपदीय ट्रक लुटेरे गिरोह के बदमाशों द्वारा लूटने की जानकारी मिली। इसी जानकारी के आधार पुलिस की गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि 2 बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर चंदौसी कोतवाली इलाके से लूटा गया ट्रक भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बदमाशों 3 लग्जरी कार भी बरामद की हैं। इन लग्जरी कारों में बैठकर यह गिरोह ट्रक लूट की वारदातों को अंजाम देता था। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि गिरोह के सरगना राजवीर राठौर की योजना के तहत काम करते थे। उन लोगों ने 27 मई को चंदौसी कोतवाली इलाके में ट्रक में लिफ्ट लेने के बाद दूसरे जिले में पहुँचते ही ट्रक चालक और क्लीनर की हत्या कर शव फेंकने के बाद ट्रक को लूट लिया। ट्रक लूट के बाद उसको बेचने के मकसद से संभल लाया जा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने मुठभेड़ कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का सरगना बरेली का राजवीर राठौर है। जबकि 3 बदमाश किशनवीर,मोमीन,हरीश संभल जिले के और 2 बदमाश शिशुपाल और संतोष पीलीभीत के रहने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment