प्रयागराज (एजेंसी)। इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सपा एमएलसी मान सिंह 40 लाख रुपयों के साथ पकड़े गए। पुलिस ने उन्हें मेजा स्थित पहलवान ढाबे से देर रात तब गिरफ्तार किया जब वह किसी से मिलने पहुंचे थे। बरामद रुपयों का हिसाब वह नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें, एक साथी और ड्राइवर समेत हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया जहां संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख लिख कर उन्हें गिरफ्तार कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जमानती धारा का मामला होने के कारण उन्हें मंगलवार सुबह मुचलके पर छोड़ दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि जिला पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त के लिए रकम लाई गई थी। उधर, एमएलसी की गिरफ्तारी की जानकारी पर सुबह बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता थाने में जुट गए। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित का कहना है कि एमएलसी के कब्जे से बरामद रकम जब्त कर ली गई है। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। जिसमें मौके से पकड़े गए उनके साथी संजय यादव और ड्राइवर को भी आरोपी बनाया गया है। मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment