मेरठ। मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विवि में कुलपति प्रो एन के तनेजा की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि विवि के अर्न्तगतआने वाले महाविद्यालयों में मुख्य परीक्षाए चार पालियो में अगले माह 2 जुलाई से आरंभ होगी। जबकि8 जुलाई से सेमेस्टर की परीक्षा आरंभ होगी । इस दौरान कोविड -19 के आदशों को पालन अनिवार्य होगा। परीक्षा सुबह सात बजे से नौ बजे तक ,10 से 11.30 बजे तक तीसरी पाली 12.30 से 2 बजे तक व चौथी पाली दोपहर 3.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। स्नात्क प परास्नातक की अंतिम वर्ष तथा जो छात्र पिछले वर्ष प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किये गये थे उनकी द्वितीय वर्ष की परीक्षाए होगी। स्नातक में छठा सेमेस्टर व परास्नातक में चौथे सेमेस्टर की परीक्षाए संम्पन्न करायी जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक उनकी लिखित आधार पर दिए जाएंगे। सम सेमेस्टर की परीक्षाए के अंक विषय सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे। जिनकी विषम सेमेस्टर की परीक्षाए संचालित नहीं हो पायी थी। उनकी केवल विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के आधार पर सम सेमेस्टर के अंक दिए जाएंगे। विषम सेमेस्टर की पूर्व निर्धारित परीक्षाए सम्पन्न करायी जाएंगी। बैठक में प्रति कुलपति प्रो वाई विमला, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, प्रो मृदुल कुमार गुप्ता, प्रो हरे कृष्णा, प्रो नवीन चंद लोहानी, प्रो एसएस गौरव , प्रो विजय जयसवाल, सहायक कुलसचिव कमल कृष्णा, डा अंजलि मित्तल, डा एम के जैन, डा ज्ञानेन्द्र कुमार, डा दिव्य नाथ, डा मोनिका सिंह, प्रेस प्रवक्ता मितेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment