लखनऊ।   उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन अब नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 291 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 774 लोगो को इसके कहर से छुट्टी मिली है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने की कगार पर है। यहां बीते 24 घंटे में यूपी में केवल 291 नए केस आए हैं। इस दौरान 774 लोगों को इसके संक्रमण से मुक्ति मिली है। अब उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस 5343 हो गए हैं। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 30 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हुई है।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जून में हमारा लक्ष्य एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने का है। अभी 18-44 आयु वर्ग के लोगों को 51,81,481 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी भी सभी को सावधान रहने की जरूरत है। प्रदेश में अगर केस फिर से बढ़ते हैं तो फिर जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 500 से अधिक हो जाएगी तो फिर उस जिले में कोरोना कर्फ्यू लग जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts