मुंबई। एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस बार उन्होने मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020 की लिस्ट में टॉप किया है। पिछले साल एरिका इस लिस्ट में चौथे नंबर पर थीं। मोस्ट डिजायरेबल वुमन 2020 की लिस्ट पर एरिका को भी भरोसा नहीं हो रहा है। अपना नाम टॉप पर आने के बाद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- इसके लिए आभारी से ज्यादा और कुछ नहीं हो सकती। उन्होंने इसके लिए फैंस को भी शुक्रिया कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि जिंदगी वाकई एक गोले के समान है। मैंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट जीतकर की थी, दो साल बाद मैं मिस इंडिया पीजांट की फाइलिस्ट थी और अब मैंने मोस्ट डिजायरेबल वुमन टीवी 2020 की लिस्ट में टॉप किया है। एरिका ने कहा कि सच कहूं तो, मुझे अब तक भी इस पर यकीन नहीं हो पा रहा है। लेकिन मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने अब तक इस राह पर मेरा साथ दिया है। एरिका इन दिनों टीवी शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा का किरदार भी निभाया था। इस लिस्ट में एरिका के अलावा टीवी की कई और एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हैं। इस टॉप 20 की लिस्ट में एरिका फर्नांडिस, निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, सुरभी चांदना, जेनिफर विंगेट, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, निक्की तंबोली, शिवांगी जोशी, रुबीना दिलैक, शहनाज गिल, निमृत कौर आहलुवालिया, अवनीत कौर, श्रद्धा आर्या, पवित्रा पुनिया, अविका गौर, हिमांशी खुराना, आरुषी चावला, दिव्या अग्रवाल तथा प्रियंवदा कांत शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment