लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने दो साल से ट्रांसफरों पर लगी रोक को हटा लिया है। अब प्रदेश में तबादले किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में यह निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दो साल से ट्रांसफरों पर लगी रोक को हटा लिया है। प्रदेश में 15 जुलाई तक तबादले किए जा सकेंगे। अब जिले में तीनों मंडल में सात साल के कार्यरत कर्मचारियों के तबादलें किए जा सकेगें। प्रदेश सरकार ने इस बारे में ट्रांसफर नीति घोषित कर दी है। 15 जुलाई तक यह तबादले किए जा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment