नोएडा। थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने सेक्टर 135 स्थित एक फार्म हाउस में पूल पार्टी कर रही पांच युवतियों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सभी युवक-युवतियां कोविड 19 लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए पूल पार्टी कर रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी यतेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार रात यमुना डूब क्षेत्र के सेक्टर 135 स्थित ए-12 फाॅर्म हाउस में कुछ लोगों द्वारा पूल पार्टी किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पार्टी कर रही पांच युवती और 9 युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी कोविड 19 लाॅकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करते हुए स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे। साथ ही बिना मास्क लगाए झुण्ड बनाकर इधर-उधर खुले में थूक रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान वोविस दयाल, पीयूष कुमार शर्मा, देवांशु प्रताप सिंह, गौरव यादव, यश चतुर्वेदी, अभिषेक झा, हिमांशु चतुर्वेदी,शम्भू दास और राजकिशोर शर्मा के रूप में हुई है। सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। अधिकतर आरोपियों में कुछ छात्र हैं और कुछ निजी कम्पनियों में जॉब करते हैं।
ऑनलाइन बुक किया था फार्म हाउस
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने करीब 1 सप्ताह पहले पूल पार्टी करने के लिए सेक्टर-135 स्थित फार्म हाउस को ऑनलाइन बुक किया था। जिसके लिए 50 प्रतिशत एडवांस पेमेंट 12 हजार रुपए भी ऑनलाइन दिया गया था। बाकी का बचा हुआ पेमेंट पार्टी शुरू करते समय मौके पर देना पड़ता है, जो इन लोगों ने दे दिया था।
No comments:
Post a Comment