मेरठ। खुर्जा से सहारनपुर के बीच चल रहे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में गुरुवार को बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। रेल मंत्रालय की कंपनी ने मोहिउद्दीनपुर के पास नहर पर 135 टन का गार्डर रखा गया। इतने वजन का गार्डर अब तक इस प्रोजेक्ट में नहीं रखा गया। प्रोजेक्ट के अभियंताओं के अनुसार यह बड़ी उपलब्धि है।
ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में गुरुवार को खुर्जा से सहारनपुर के बीच मोहि‌उद्दीनपुर के पास सैदपुर गांव में नहर पर 135 टन का गार्डर रखा गया। अब तक इस प्रोजेक्ट में 252 गार्डर रखे जा चुके हैं, जिसका सबसे अधिक वजन का गार्डर 100 टन का था। इस गार्डर के रखे जाने से संपर्क का बड़ा गैप पूर्ण हो गया। इसको रखने के लिए हाईड्रोलिक मोबाइल क्रेन का सहारा लिया गया। यह सारा काम प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम तिवारी सुनीत शर्मा आदि की देखरेख में हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts