अलीगढ़। 12 मार्च को प्रयागराज एक्सप्रेस में हुई एक चोरी की घटना के संबंध में इंस्पेक्टर जीआरपी यशपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसएसआई अब्दुल मुईज को चार्ज दे दिया गया है।
प्रभारी एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक ने बताया कि 12 मार्च की चोरी की घटना में क्राइम नंबर 13/21 धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें वादी अंकिता निवासी गाजियाबाद की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। अंकिता गोदरेज गाजियाबाद में काम करती है। उन्होंने बताया था कि उनके पति अविनाश इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकील हैं। प्रयागराज एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनका पर्स चोरी हो गया था। इसमें जेवरात रखे हुए थे। इस मामले की विवेचना एसएसआई अब्दुल मुईज कर रहे हैं। वादी के पति अविनाश ने जीआरपी अलीगढ़ पर आरोप लगाया कि उन्हें मुकदमा वापस लेने को कहा जा रहा है। इसकी शिकायत एडीजी जीआरपी से की। उनके निर्देश पर आईजी जीआरपी सतेंद्र कुमार की ओर से इंस्पेक्टर को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही सीओ आगरा जीआरपी महेशचंद्र को जांच दी गई है। थाने का चार्ज नई तैनाती होने तक एसएसआई अब्दुल मुईज के पास रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts