मेरठ।  सीएम योगी आदित्‍यनाथ दोपहर करीब तीन बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मेरठ पहुंच गए। पुलिस लाइन ग्राउंड में उनका हेलीकाप्टर उतरा। जहां से भारी सुरक्षा के बीच सर्किट हाउस रवाना हुए। इसके बाद सीएम कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। यहां के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ मेरठ के गांव के दौरेे पर निकल गए। 

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि मेरठ मंडल में 35 नए आक्‍सीजन प्‍लांट लगाई जाएगी। साथ ही अन्‍य जरूरी सुविधाएं भी दी जाएंगी। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही। ट्रेस टेस्ट ट्रीट पर ध्यान दिया जा रहा। कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या पहले से घटी है। उन्‍होंने सुविधाओं पर जोर देते हुए कहा कि पहला केस जब प्रदेश में आया था तो हमारे पास टेस्ट की सुविधा नहीं थी। लेकिन आज टेस्ट व ट्रेस लगातार हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि आक्सीजन एक्सप्रेस पहली बार चली थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मेरठ मंडल में 35 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी होगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts