नई दिल्ली।  उत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन स्थित छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या मामले में आरोपित सुशील कुमार ने दिल्ली पुलिस द्वारा इनाम घोषित किए जाने के बाद अब अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जिस पर रोहिणी कोर्ट में आज सुनवाई होगी। दो सप्ताह से हत्या के मामले में फरार चल रहे सुशील पहलवान पर दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सुशील पहलवान की सूचना देने वाले को यह इनाम राशि दी जाएगी। इसके साथ ही उसके साथी अजय की गिरफ्तारी पर भी दिल्ली पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।  
जानकारी के अनुसार, बीते चार मई को सागर पहलवान की हत्या छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर कर दी गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपित सुशील पहलवान को बनाया गया है। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है। ऐसे में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के अलावा दिल्ली पुलिस कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी करवा चुकी है। 
सरेंडर कर सकता है सुशील पहलवान

No comments:

Post a Comment

Popular Posts