मेरठ।महिला कल्याण अधिकारी माधुरी शर्मा ने जिले की महिलाओ से आवाहन कर कहा कि सभी महिला मुख्या अपने.अपने परिवारो को कोविड वैक्सिन लगवाना सनुनिचित कराये। जिसमे 18 से 45 वर्ष तक के युवा एवं 45 से 60 वर्ष सभी परिजनो समलित हो क्योकिं महिला को आदिशक्ति का रुप माना गया है जहाँ कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश बुरी तरह से प्रभावित हुवा है। ऐसे में जरुरी हो जाता है कि समय रहते लक्षणों की पहचान करके घर पर ही इसका इलाज शुरु कर दिया जाए। यदि आपको कोविड.19 संदेह है या फिर संक्रमण की पुष्टि हो गई है तो आपको क्या करना चाहिए और किन चीजों को नही करना चाहिएं।
 संदेह होने पर सकारात्मक होकर खुद को तुरंत कमरे में आइसोलट कर लें।
 चिकित्सक के संपर्क में रहें और लक्षणों पर नजऱ रखें। यदि आपके साँस लेने में परेशानी है तो तुरंत अस्पताल जाएं।
  बिना डॉक्टरी सलाह के न लें दवाइयां
कोविड .19 का संदेह है तो क्या न करें
  अपना भोजन बर्तन और शौचालय दूसरे लोगों के साथ साझा न करें।
 सार्वजनिक परिवहन या टैक्सियों में जाने से बचें।
  डॉक्टरों से मिलने जाने के अलावा अन्य परिस्थितियों में घर से बाहर न निकलें।
कोविड .19 की पुष्टि हो जाने के बाद क्या करें
 घर पर ही रहें और अपने लक्षणों को ध्यान से मॉनिटर करें।
यदि आपको लगता है कि लक्षण बिगड़ रहे हैं  और आपको ज्यादा परेशानी हो रही है तो अस्पताल जाएं।
 पिछले दिनों आपके संपर्क में आए लोगों को सूचित कर दें जिससे वे भी सुरक्षात्मक उपायों का पालन कर सकें।
 आराम करें एवं  पौष्टिक आहार लें और हाइड्रेटेड रहें।
 कोविड.19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बताए गए सभी उपायों जैसे डबल मास्क पहने रखे, हाथों को साफ करते रहना, सामाजिक दूरी बनाने जैसे नियमों का पालन करते रहें।
 सार्वजनिक स्थानों जैसे कि कार्यालय, स्कूल, थिएटर, रेस्तरां आदि पर न जाएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts