मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज लगातार छठे दिन चढ़ता हुआ पहली बार 15,400 अंक के पार बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 308 अंक उछलकर 51,400 अंक के पार पहुंच गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में जबरदस्त तेजी के साथ निजी बैंकों एवं वित्तीय कंपनियों में लिवाली से निफ्टी 97.80 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,435.65 अंक पर बंद हुआ जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। गुरुवार को भी यह रिकॉर्ड स्तर पर रहा था।
सेंसेक्स भी लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ और 307.66 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,422.88 अंक पर पहुंच गया जो 03 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर निफ्टी में 5.99 प्रतिशत और सेंसेक्स में 5.90 प्रतिशत मजबूत हुआ। पेट्रो रसायन के उसके कारोबार में मुनाफे में जबरदस्त वृद्धि की उम्मीद में कंपनी के शेयर में उछाल आया है।
कोविड-19 के सक्रिय मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही कमी से भी शेयर बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है।
मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.12 प्रतिशत टूटकर 21,661.83 अंक और स्मॉलकैप 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 23,456.42 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 13 के हरे निशान में बंद हुये। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.13 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक का 1.47 प्रतिशत, एचडीएफसी का 1.37 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक का 1.23 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक का 1.20 प्रतिशत मजबूत हुआ।
सनफार्मा का शेयर 4.30 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व का 1.66 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया का 1.49, आईसीआईसीआई बैंक का 1.46, एक्सिस बैंक का 1.37, डॉ. रेड्डीज लैब का 1.31, बजाज फाइनेंस का 1.30, पावरग्रिड का 1.27, अल्ट्राटेक सीमेंट का 1.24, टीसीएस का 1.14 और एनटीपीसी का 1.13 प्रतिशत लुढ़क गया।
विदेशों में अधिकतर शेयर बाजारों में तेजी रही। एशिया में जापान का निक्केई 2.10 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.51 फीसदी और ​ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत चढ़ा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts