मेरठ
 हमे कोविड .19 महामारी से जूझते हुए एक वर्ष से भी अधिक हो गया है,और उसका परिणाम यह है कि हमारा जीवन तेज़ी से बदल रहा है। हममे से अधिकतर लोग अपने वाहनों का मुश्किल से ही उपयोग कर पा रहे हैं क्योंकि लॉकडाउन में काम सब बंद पड़ा है और दोस्तों रिश्तेदारों से मिलने पर भी पाबन्दी है। यह तो निश्चित है कि यह स्थिति कुछ और महीने ऐसी ही बनी रहने वाली है क्योंकि जब तक कम से कम 70 प्रतिशत लोगों को टीका नही लग जाता तब तक वर्क फ्रॉम होम ही चलने वाला है। बहुत सी स्टडीज का ये भी मानना है कि जब तक ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पोर्टल्स के जरिए काम चल रहा है तब तक सड़कों पर ट्रैफिक कम ही रहने वाला है। थर्ड पार्टी कवर और खुद के डैमेज का कवर दृ एक संयुक्त वाहन इंश्योरेंस आपको किसी दुर्घटना के दौरान वाहन में होने वाली टूट फूट और थर्ड पार्टी कवर में मदद करता है। संयुक्त इंश्योरेंस लेने का मतलब तब बनता है जब आप रोज़ अपने वाहन को एक अच्छी खासी दूर तक चलाते हैं।
उत्पल रमन शर्मा, हेड. मोटर इंश्योरेंस , पॉलिसी बाजार. वाहन को सड़क पर चलाने के सबसे बड़े खर्चों में से एक है उसका इंश्योरेंस। औसतन एक 1200 सीसी की सेडान कार का इंश्योरेंस 15000.18000 रूपए तक की कीमत का होता है । इसलिए यदि आप अपने वाहन को लॉकडाउन की वजह से नही चला रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम का पालन कर रहे हैं तो आपको वही इंश्योरेंस लेना चाहिए जिससे आपका काम चल जाये। वर्तमान स्थिति को देखते हुए कई इंश्योरेंस कम्पनियाँ थर्ड पार्टी़ +फायऱ+थेफ़्ट इंश्योरेंस दे रही हैं। यह प्लान्स आपको किफायती मूल्य पर आवश्यक इंश्योरेंस प्रदान करते हैं. सामान्य प्लान्स से 50 प्रतिशत तक कम कीमतों पर। इस प्लान के अन्तर्गत वाहन को थर्ड पार्टी़+फायऱ+थेफ़्ट का कवरेज मिलेगा
किफायती दरों पर आवश्यक प्रीमियम
वैसे तो यह प्लान किसी अन्य सामान्य प्लान की तरह ही सेवाएं देता है लेकिन इसमे एक फर्क़ है जो कि आपको महत्त्वपूर्ण फायदा पहुंचाता है, यह केवल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ही करता है, यानी कि दूसरी पार्टी के वाहन में होने वाली क्षति का ही केवल ध्यान रखेगा। इस इंश्योरेंस के साथ आप सड़क पर आसानी से अपनी गाडी चला सकते हैं क्योंकि  भारत सरकार के नियमों के अनुसार, भारत की सड़कों पर गाडी चलने के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ही महत्वपूर्ण है, अतः अगर आप से दुर्घटना हो जाती है तो इंश्योरेंस कंपनी आपके आधार पर थर्ड पार्टी को भुगतान चुकाएगी। इसके साथ ही यदि आपकी गाड़ी घर के बाहर सडक से या किसी भी सुरक्षित जगह से चोरी हो जाये तो इंश्योरेंस कंपनी आपको पूरा आई डी वी . इंस्योर्ड डिक्लेर्ड वैल्यू देगी जितना आपके इंश्योरेंस पालिसी में दर्ज है।
निष्कर्ष
लॉकडाउन के दौरान जब आप अपने वाहन को बामुश्किल ही चलाते हैं और सिर्फ आपातकालीन काम के लिए इस्तेमाल करते हैंए तो आपको एक संयुक्त पालिसी के स्थान पर केवल थर्ड पार्टीए आग और चोरी के इंश्योरेंस वाला इंश्योरेंस ही लेना चाहिए और इंश्योरेंस पर पैसे बचाने चाहिए। पिछले एक महीने सेए जब से से फिर से लॉकडाउन लगा हैए केवल थर्ड पार्टीए आग और चोरी के इंश्योरेंस की बिक्री दो गुना हो गयी है। वर्तमान में ये प्लान्स जाने माने इंश्योरेंस कंपनी फ्यूचर जरनैल, यूनाइटेड इन्डिया इंश्योरेंस एंड डिजिट के पास उपलब्ध हैं। एक 1200 सीसी वाली सेडान के लिए प्लान की कीमत महज़ 4500.5500 रूपए है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts