क्षय रोगी कर पायेंगे अपना उपचार
मेरठ, 24 मई 2021 । क्षय रोग (टीबी) के खिलाफ जंग में सरकार आधुनिक तकनीक का सहारा भी ले रही है। इसके लिए सरकार ने एक मोबाइल एप लॉन्च किया है, जिसका नाम है टीबी आरोग्य साथी एप। इस एप के माध्यम से रोगी न सिर्फ अपनी प्रगति रिपोर्ट देख पाएगा, बल्कि टीबी से संबंधित समस्त जानकारी उसे प्राप्त होगी। इसके जरिए टीबी रोगी अपने इलाज को ट्रैक कर पायेंगे। इसके साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि को भी ट्रैक किया जा सकेगा।
जिला अस्पताल के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. गुलशन राय ने बताया कि केंद्र सरकार ने टीबी आरोग्य साथी एप जारी किया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जहां टीवी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध होगी। इसकी सहायता से जिस टीबी मरीज का उपचार चल रहा होगा वह यूजर आईडी की सहायता से लॉगिन करके अपना ट्रीटमेंट भी ट्रैक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह डिजीटल रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह कार्य करेगा। डॉ. राय ने बताया कि एप से टीबी परीक्षण और उपचार वितरण सहित विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंचेगा। इसके अलावा जोखिम का आंकलन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल, पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।
कैसे डाउनलोड करना है एप
० एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
० अपने मोबाइल के प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर एप सर्च कीजिए इंस्टॉल पर क्लिक कीजिए।
एप इंस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिए और रजिस्टर नाउ पर क्लिक कीजिए।
एप आपसे लोकेशनए ब्लूटूथ समेत कुछ परमिशन के लिए कहेगा सभी को अलाउ कर दीजिए।
०अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिएए नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन कीजिए।
अब अपना नाम, उम्र, प्रोफेशन भरना होगा।
एप में क्या है:-
एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह डिजिटल रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह कार्य करेगा। इसके अंतर्गत टीबी परीक्षण और उपचार विवरण विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment