शराब के ठेकों पर मारे ताबडतोड छापे

मुजफ्फरनगर। देश-प्रदेश में कोई भी बडी घटना घटित होने पर जिला प्रशासन नींद से जागता है, आज भी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई दर्जनों लोगों की मौत के बाद ही जिला प्रशासन ने पुलिस व आबकारी विभाग की टीम के साथ शराब के ठेकों पर छापे मारे और नकली व जहरीली शराब की बिक्री न होने देना सुनिश्चित किया। ताबड़तोड़ छापों से हडकम्प मचा रहा।
जानकारी के अनुसार जनपद अलीगढ़ में आज शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आई और आबकारी अधिकारी समेत तीन लोगों को दोषी मानते हुए निलम्बित भी कर दिया है। इस घटना के बाद ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम के साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की ब्रिकी की रोकथाम तथा ऐसा करने वालों की गिरफ्तारी के लिये विशेष चैकिंग अभियान चलाया। सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने शराब की दुकानों व ठेकों पर जाकर चैकिंग की और शराब की दुकान चलाने वालों व ठेके के मालिकों को सख्त हिदायत भी दी गई कि लाइसेंस में दी गई शर्तो के अनुरूप ही शराब की बिक्री की जाये, यदि कोई भी व्यक्ति शराब की मानकता से अधिक मांग करता है, तो उसकी सूचना पुलिस व आबकारी विभाग को  दी जाये। छापेमारी के दौरान शराब की दुकानों व ठेकों के स्टॉक रजिस्टर भी चैक किये गये। इस दौरान ठेकों व शराब की दुकानों पर बैठाकर शराब पिलाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई। छापेमारी से हडकम्प मचा रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के ठेकों के अलावा आबकारी विभाग की टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापे मारे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts