मेरठ। करोना कॉल कोविड.19की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए मजदूर दिवस ऑनलाइन वर्चुअल मनाया गया।बच्चें करोना काल में भी घर पर रहकर अपने टैलेंट को प्रतिदिन निखार रहे हैं। ऐसे समय में वे पेंटिंग, स्लोगन लेखन, सुंदर. सुंदर कार्ड बनाकर, विभिन्न मनमोहक उपहार बनाकर , विडियो व फोटो आदि के द्वारा अपने मददगारों के प्रति सम्मान का संदेश दे रहे हैं।
 श्रम के बिना कुछ भी नहीं होता है। मजदूर दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस दिन को यादगार बनाने के लिए उनके प्रति सम्मान दिखाते हुए बच्चों ने विभिन्न गतिविधियां की। उन्होंने अपनी ओर से  श्रमिकों को प्यार का एक छोटा सा उपहार देते हुए और उसके साथ तस्वीर भेजी। कुछ बच्चों ने श्रमिकों के उपस्थित न होने पर उनके लिए उपहार बनाकर संजो कर रखें।जिन्हें पाकर वे विशेष सम्मान महसूस करेंगे और इस छोटे से उपहार से उनके मुख पर बहुत अधिक खुशी दिखाई दी।  बच्चों ने विभिन्न मजेदार गतिविधियों के साथ इस दिन को यादगार बना दिया। आज करोना काल में भी उनके सहयोग व कार्यों की प्रशंसा करते हुए स्वयं भी उनकी वेशभूषा धारण कर उनके कार्यों को कर सभी को वातावरण को स्वच्छ व सुरक्षित
 रखने का भी संदेश दिया व उनके छायाचित्र व्हाटऐप पर  प्रेषित कर अपनी अद्भुद क्षमता  व योग्यता का परिचय दिया। वैभव, विभांश, अद्रित, वेदिका, स्पर्श, आकमजीत कौर, अरिंजय, ईशान, समर्थ, निर्भय अभी बच्चों व आशिमा त्यागी एडॉ शालिनी त्यागी, शीतल , वर्णिका, कंचन,श्वेता, मीनू ,फोजिया ,भावनाआदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।  विद्यालय के निदेशक डॉ विशाल जैन एवं प्रधानाचार्या विभा गुप्ता ने सभी को अपने सहयोगियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts