मुंबई। फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज हो चुकी है। फिल्म भारत के बाद सलमान खान के साथ दिशा की ये दूसरी फिल्म है।दिशा का कहना है कि एक ही फ्रेम में सलमान के साथ काम करना आसान नहीं होता है।
दिशा पाटनी का कहना है कोरोना काल में अब घर में रहकर खुद का खयाल कैसे रख पा रही हैं।कोशिश करती हूं कि खुद को पॉजिटिव रखूं। घर पर एक ट्रेडमिल है जिस पर रनिंग कर लेती हूं। डायट का ध्यान देना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि घर पर लगता है कि बैठ कर क्या करें तो चलो कुछ खा ही लेते हैं। कोरोना की दूसरी लहर देखकर घबराहट हो रही है लेकिन इस वक्त सकारात्मक नजरिया रखना होगा। उम्मीद है कि सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लग जाएगी। हम दोबारा काम शुरू कर पाएंगे। फिल्म डिजिटल पर पे व्यू के तौर पर और चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में कहीं निराशा है कि अगर बड़े पर्दे पर व्यापक रूप में आती तो बात अलग होती।मैं इस बात से ही खुश हूं कि हमारी फिल्म रिलीज हो रही है। डिजिटल या सिनेमाघर से फर्क नहीं पड़ता है। फिल्म दर्शकों तक पहुंच रही है और उनका मनोरंजन हो रहा है। उनके चेहरे पर मुस्कान आए, इसी की खुशी है।यह फिल्म क्या आपको भारत फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ऑफर हुई थी। भारत के बाद यह फिल्म ऑफर हुई थी। मुझे सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी से फोन आया था। उन्होंने पूछा कि क्या आप इस फिल्म को करना चाहेंगी। मैं प्रभुदेवा सर से मिली] उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाई। मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई और मैंने हां कर दी। मेरा किरदार सबसे ज्यादा मायने रखता है। मैं हमेशा चाहती हूं कि अपनी अगली फिल्म में पिछली फिल्म से कुछ अलग करूं। एक जैसे किरदार करके एक्टर खुद बोर हो जाते हैं। मैंने पहले कॉमेडी जॉनर में काम नहीं किया था। मैंने पहली बार कमर्शियल फिल्म में काम किया है। बाकी सब इस कहानी के साथ बोनस में मिल गया।
No comments:
Post a Comment