मेरठ। 3 दिन पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ दौरे के दौरान सोशल मीडिया पर सीएम के विरोध का फर्जी वीडियो वायरल करना एक नेता जी को भारी पड़ गया। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता के खिलाफ खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बताते चलें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 3 दिन पहले कोरोना की महामारी को लेकर समीक्षा बैठक के लिए मेरठ जिले में पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी खरखौदा क्षेत्र के बिजौली गांव में कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमित पीड़ित परिवारों से भी मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैरियर के पार खड़े होकर कोरोना संक्रमित पीड़ित के परिवार के लोगों से बातचीत कर रहे थे। मगर इस वीडियो को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बिजौली गांव में सीएम के विरोध की अफवाह फैलाई गई। एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इसी के साथ आरोपी की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि यह वीडियो एक कांग्रेसी नेता द्वारा वायरल किया गया था। जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि बिजौली गांव में ग्रामीणों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को गांव में दाखिल नहीं होने दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts