मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय स्थित आईआईएमटी इंजीनियरिंग काॅलेज में आईआईसी के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिये इनोवेशन एम्बेसडर द्वारा ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के मुख्य वक्ता एवं इनोवेशन एम्बेसडर डा.राजीव अग्रवाल, एमएनआईटी, जयपुर रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नये विचारों की खोज करने की क्षमता को बढ़ाना एवं संस्थान में नवाचार की संस्कृति स्थापना रहा।
सत्र का शुभारंभ प्रो.नितिन कुमार अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ। डा.राजीव अग्रवाल ने विद्यार्थियों के समक्ष अनेक क्षेत्रों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं के अवसरों के बारे में भी बताया।
संस्थान निदेशक डा.संजीव महेश्वरी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। मंच संचालन डा.शुभा द्विवेदी ने किया। प्रो.सहदेव सिंह तोमर, छात्र-छात्राओं, विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts