मेरठ। 18 प्लस टीकाकरण कराने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों की भीड़ उमड़ रही है।जिन स्थानों पर 18 प्लसवालो को टीकाकरण किया जा रहा है। युवाओं में टीकाकरण के केलिये काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। शनिवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सरस्वती शिशु मंदिर स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से बातचीत भी की।
सरस्वती शिशु मंदिर में सांसद राजेंद्र अग्रवाल दोपहर में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन सेंटर पर जाकर युवाओं को प्रोत्साहित किया। सारी व्यवस्थाएं देखी। टीका लगवाने आयेयुवाओं से अन्य युवाओं को टीकाकरण कराने के लियेप्रेरितकिया। उन्होंने बताया कोरोना पर प्रहार के लिये टीकाकरण के साथ सोशल डिस्टेंस व मास्कही एक मात्रउपाय है। तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे। इस दौरान उन्होने यूपीएससी राजेन्द्र नगर प्रभारी डा ऋचागुप्ता व एएनएम प्रिया पंाडे से १८ प्लस के हो रहे टीकाकरण की जानकारी ली। डा ऋचा गुप्ता ने बताया युवाओ में टीकाकरण के लिये काफी जोश देखा जा रहा है। प्रति दिन इस केन्द्र पर १५० से २०० युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। इस मौके परमंडल अध्यक्ष प्रदीप कपूर, नरेंद्र राष्ट्रवादी, हर्ष गोयल, निर्वाचन रस्तोगी, योगेश शोंघी, गजेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment