मेरठ। कोरोना संक्रमण काल में जब जीवन बीमा से जुड़ी कंपनियां कोरोना मरीजों केा बीमा का लाभ देने में आनाकानी कर रही हैं। वहीं ऐसे समय में 
केनरा बैंक द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य सेवा में जुड़े हुए एमएसएमई एवं गैर एमएसएमई इकाई हेतु दो योजनाओं का शुभारंभ किया है। आंचलिक कार्यालय से महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सभी बड़ी शाखाओं से वे​बिनार के माध्यम से संवाद कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शाखा प्रबंधकों से इन योजनाओं के अंतर्गत ऋण निर्गत करना है ताकि कोरोना महामारी अथवा अन्य किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या में हमारा समाज आत्मनिर्भर बन सके। दोनों योजनाओं का विवरण। 
1. केनरा जीवनरेखा - मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई में कार्य करने वाले इकाई हेतु पांच करोड़ तक का ऋण सबसे कम ब्याज दर बिना किसी प्रोसेसिंग चार्ज पर उपलब्ध है। ऋण हेतु अपनी नजदीकी शाखा से अथवा क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। 
2. केनरा चिकित्सा :- नए हॉस्पिटल और नर्सिंग होम अथवा पुराने के नवीनीकरण या क्षमता बढ़ाने हेतु, सभी हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स के उत्पादक हेतु, ट्रेडर्स, कार्यशील पूंजी हेतु, पचास करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।  
क्षेत्रीय प्रबंधक, केनरा बैंक, मेरठ आर देवराज ने बताया कि बैंक की सभी शाखाओं ने आश्वासन दिया है कि इस योजना का प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण कर सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान में जनपद का अग्रणी बैंक केनरा बैंक अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ेगा। सभी संबंधित उद्योग इकाई से आग्रह है कि केनरा बैंक की नजदीकी शाखा अथवा क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर ऋण सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक की मेल आईडी sme3493@canarabank.com पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts