मेरठ। नगरीय स्वास्थ केन्द्र राजेन्द्र ने शुक्रवार से कोविशील्ड के साथ साथ अब 45 प्लस के लाभार्थियोंके लिये कोवैक्सीन भी लगायी जाएगी। इससे काफी लाभार्थी इससे लाभविन्त होंगे। 

 नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्र की प्रभारी डा ऋचा गुप्ता ने बताया अभी तक जाकिर कालोनी में कोवैक्सीन लगायी जा रही थी। कल से शास्त्री नगर स्थित आवास विकास कार्यालय में कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन 45 प्लस के लाभार्थियों को सुबह 10बजे से शाम चार बजे तक लगायी जाएगी। उन्होने बताया  आवास विकास कार्यालय में प्रति दिन कोविशील्ड की वैक्सीन 45 प्लस के लोगों को लगायी जा रही है। प्रति दिन का औसत 150 से अधिक का निकल रहा है। कोवैक्सीन की इस सुविधा से अधिक लाभार्थी टीका लगवा सकेंंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts