मेरठ। तीन दिन पहले दौराला शुगर मिल के बाउंसरों द्वारा किसानों पर किए गए हमले को लेकर किसान नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को बरसात के बावजूद दर्जनों किसानों ने कमिश्नरी के गेट पर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया। इसी के साथ दौराला शुगर मिल के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने तक अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया है।
किसान नेता संजय चौधरी के साथ दर्जनों किसान शुक्रवार की सुबह कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचे। किसानों ने मंडलायुक्त कार्यालय के गेट पर धरना देते हुए दौराला शुगर मिल के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। किसान नेता संजय चौधरी ने बताया कि तीन दिन पहले दौराला शुगर मिल अधिकारियों द्वारा दिए गए टोकन लेकर क्षेत्र के किसान मिल में गन्ना डालने जा रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान गंग नहर पटरी पर शुगर मिल के अधिकारियों और बाउंसरों ने किसानों को रोक लिया। इसी के साथ उनका गन्ना लेने से इनकार कर दिया। जिसका विरोध करने पर शुगर मिल के बाउंसरों ने निहत्थे किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की। हमले में कई किसान घायल हो गए। किसान नेताओं का आरोप है कि इस मामले में उन्होंने तीन दिन पहले सरधना थाने में शुगर मिल अधिकारियों और बाउंसरों के खिलाफ तहरीर दी थी। लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। किसानों ने मंडल आयुक्त कार्यालय पर धरना देते हुए मिल के अधिकारियों और बाउंसरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज ना होने तक अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts